बेरमो जिला बनाओ को लेकर पेटरवार धरना-प्रदर्शन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो जिला संघर्ष समिति के तत्वाधान में 23 मई को बोकारो जिला के हद में पेटरवार हाई स्कूल के मैदान में धरना, प्रदर्शन व् सभा का आयोजन किया गया। धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष रैली के रूप में बेरमो को जिला बनाओ का नारा देते हुए पेटरवार प्रखंड कार्यालय पर पहुंचे।

धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि जिला पार्षद बोकारो की अध्यक्ष सुनीता देवी, विशिष्ट अतिथि गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, अधिवक्ता संघ बेरमो तेनुघाट के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, संयोजक संतोष नायक, सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, महासचिव वकील प्रसाद महतो, आधा दर्जन जिला परिषद सदस्य, पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया और सभी पंचायत समिति, कम्युनिस्ट पार्टी के पंचानन महतो सहित कई गणमान्य शामिल हुए।

इस वास पर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि आज 50 वर्षों के बेरमो अनुमंडल के रहिवासी आंदोलन कर बेरमो को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। हमारी मांग को सरकार अनुसूनी किए हुए हैं, जबकि इससे कम जनसंख्या वाले खूंटी को जिला बना दिया गया है। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति, बार एसोसिएशन, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि मिलकर संघर्ष कर रहे है।

वे जब से विधायक बने हैं तब से लगातार बेरमो जिला बनाओ अभियान को लेकर विधानसभा सत्र में प्रश्न उठाते रहे हैं। उन्होंने जनसमूह को आश्वस्त किया कि सरकार अपना आश्वासन पूरा करें, अन्यथा वे सदन से सड़क तक आंदोलन करेंगे।

अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि बेरमो जिला बनने की सभी अहर्ता पूरा करता है। इससे छोटे-छोटे और कम जनसंख्या वाला क्षेत्र जिला बन गया है तो बेरमो क्यों नहीं बनेगा? इसलिए अब हम सभी लड़कर जिला लेंगे। उन्होंने कहा कि जनसंख्या तथा क्षेत्रफल में बेरमो कहीं से कम नहीं है। अब यह जिला बनकर ही रहेगा।

मौके पर जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, चितरंजन साव, बद्री प्रसाद नायक, मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, उर्मिला देवी, रानी कुमारी मुर्मू, नीलम श्रीवास्तव, विनोद कुमार विश्वकर्मा, बलराम रजक, सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिन्हा, उप प्रमुख सीमा देवी, मनीषा कुमारी, कंचन देवी, ज़िप पार्षद माला कुमारी, आदि।

पंचानन महतो, गणेश शंकर, सहदेव गंझू, सहित पेटरवार प्रखंड अंतर्गत तमाम मुखिया, उप मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी सहित सैकड़ों के रहिवासी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता व संचालन पेटरवार प्रखंड प्रमुख शारदा देवी व् धन्यवाद ज्ञापन बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति ने किया।

 227 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *