प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। धर्म प्रचारक बाल मंडली, नाट्य मंडली काशी के तत्वावधान में पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित धर्मस्थल मंडपवारी चौक में बीते 22 मई की रात नौ दिवसीय श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
श्रीराम लीला महोत्सव का शुभारंभ स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पूर्व उपमुखिया अजीत रविदास, शिक्षक संजय मिश्रा, रमेश मिश्रा उर्फ छोटे द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
उक्त नाटक के प्रथम दिवस के अवसर पर राजा दशरथ द्वारा पुत्रेष्ठि महायज्ञ, प्रभु श्रीराम का जन्म सह अवतरण प्रसंग का सफल मंचन किया गया। मौके पर पंचायत के अनेकों प्रबुद्ध जन सहित महिला, पुरुष, बच्चे, बच्चियां आदि दर्शक काफी संख्या में पधारे हुए थे।
215 total views, 1 views today