मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की बैठक शहीद उदय शंकर (Uday shankar) भवन सभागार स्टेशन रोड समस्तीपुर में जिला अध्यक्ष मृदुला कुमारी की अध्यक्षता में 6 जुलाई को आयोजित किया गया।
बैठक में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार जुल्म शोषण के खिलाफ एवं सभी स्तरों पर आरक्षण की मांग को लेकर संगठित होकर संघर्ष करने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि शासक वर्गों के द्वारा जनता को मुख्य समस्या से भटका कर समाजिक भेदभाव दुषित करना चाहती है।
बैठक में जुलाई महीने में शाखा सहित सभी अंचलों की बैठक संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर संगठन को नए इलाके में फैलाते हुए सदस्यता का लक्ष्य 15000 करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बसंती कुमारी, संजू राय, संगीता राय, सुलेखा कुमारी, किरण कमल, अमला देवी, ममता देवी, ललिता देवी, विमला देवी सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिए।
369 total views, 1 views today