विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड की लोकप्रिय हेमंत सोरेन सरकार गठन के 2 वर्ष पूरे होने पर गोमियां के पूर्व विधायक (MLA) योगेन्द्र प्रसाद एवं पूर्व विधायक बबीता देवी ने 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार (Government) गठन होते ही कोरोना की दस्तक के बाद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरी संवेदनशीलता के साथ लगातार कोविड-19 के कहर से जोरदार तरीके से निपटा गया।
देश में झारखंड सरकार के काम को सराहा गया। वंचितों एवं जरूरतमंदों और अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार गांवों में पहुंचीं, जो सार्थक साबित हुआ।
इस बीच इन 2 वर्षों में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत समस्या को विकास के ढांचे से मजबूत करने का काम किया गया। झारखंडी अस्मिता की रक्षा करते हुए सबों को मिले अधिकार पर काम हुआ। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य के हेमंत सोरेन सरकार विकास के नए आयाम स्थापित करेगी व राज्य को विकास के मामले में एक नई दिशा देगी।
झारखंड की खुशहाली व समृद्धि के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के प्रति जनता का अटूट विश्वास और प्रगाढ़ हुआ है। आगे पूर्व विधायक प्रसाद ने 2 वर्ष विकास के, हेमंत संग विश्वास के’ का नारा को बुलन्द किया।
239 total views, 1 views today