प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत के कई टोलों में सड़को पर घर का दूषित पानी पूर्व से ही कई परिवारों द्वारा बहाए जा रहे हैं। इससे मुहल्ले के अन्य परिवारों तथा राहगीरों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रखंड प्रशासन द्वारा आगामी रामनवमी त्योहार को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को जांच, पड़ताल के लिए निर्देश दिये गये। इस आलोक में 27 मार्च की सुबह स्थानीय मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत मंडल ने इन मुहल्ले में जाकर गहनता से जांच पड़ताल किया और सड़क पर पानी बहाए जाने वाले परिवारों को कड़ी चेतावनी देते पानी बहाना तुरंत बंद करने को कहा।
बताया जाता है कि उक्त पंचायत के मुस्लिम मुहल्ला, केवट मुहल्ला के साथ ही मुख्य मार्ग मंडल टोला भी इससे अछूता नहीं है। हालांकि मुहल्ले वालों ने अविलंब इस समस्या के स्थाई निदान की मांग किया, जिसपर पंचायत प्रतिनिधियों ने आगामी आवंटित कोष से नाली निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
बता दें कि, केवट टोला के बीच तिराहे के निकट मुहल्ले के रहिवासियों द्वारा अन्य व्यक्तियों की परती भूमि को कचड़े से भरे जाने का मुद्दा भी काफी देर तक चला।
हालांकि दूसरे द्वारा फेंके गए कचड़े को भूमि मालिक ने फेकने को राजी था, जिसे उपस्थित रहिवासियों ने सराहना की। मौके पर स्थानीय रहिवासी बिनोद केवट, रामदेव केवट, हीरालाल केवट, रसीद अंसारी सहित अनेकों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
246 total views, 2 views today