धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के जनप्रतिनिधि कोर कमिटी की बैठक 14 दिसंबर को प्रखंड के हद में चेडरा पंचायत भवन में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जैबुन निशा और संचालन उप प्रमुख सरयू साव ने किया।
बैठक में उपस्थित कोर कमिटी ने सर्वसम्मती से प्रस्ताव लिया है कि जन समस्याओं के सवाल को लेकर
कोर कमिटी के सदस्य प्रखंड़ स्तरीय पदाधिकारीगण से बैठकर बात करेंगे। बैठक की तिथि प्रखंड प्रमुख प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से बात कर चिट्ठी के माध्यम से समय निर्धारित कर करेंगी। दूसरा प्रस्ताव लिया गया कि प्रखंड स्तरीय समाधान केन्द्र जन प्रतिनिधियों की निगरानी में खोली जाएगी।
जिससे आम नागरिकों को आसान कार्य करने में परेशानी ना उठाना पड़े। तीसरा और अंतिम प्रस्ताव लिया गया कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण में जो बाधा आ रही है उसे कोर कमिटी उपायुक्त हजारीबाग को अवगत कराऐंगे।
बैठक में जिला उपायुक्त से समय लेने का भार जिला परिषद सदस्य शेख तैयब दी गई है। बैठक में अन्य विषयों पर काफी चिंतन मंथन किया गया। चिंतन मंथन की जानकारी मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं सचिव सभी मुखिया को अवगत कराऐंगे और प्रमुख सभी पंचायत समिति सदस्य को जानकारी देगें।
कहा गया कि कोर कमिटी का विस्तार किया जाना है जो अगले बैठक में होगी। बैठक में कोर कमिटी सह जिला परिषद सदस्य शेख तैयब, सरयू पटेल पूर्वी जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश भाई पटेल, मुखिया संघ के अध्यक्ष उत्तम महतो, सचिव निर्मल कुमार, पंचायत समिति सदस्य बाहाराम हांसदा, घनश्याम पाठक, रांजो देवी, मुखिया सह सदस्य हेमन्ति देवी, लक्ष्मी कुमारी, समाज सेवी राजू यादव इत्यादि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
276 total views, 1 views today