नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद चुनाव की तिथि की पदचाप जैसे- जैसे करीब आता सुनाई देने लगी है वैसे-वैसे क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों को निपटाने में भी तेजी आने लगी है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि उद्घघाटन और शिलान्यास में व्यस्त है।
भले ही फुसरो नगर क्षेत्र में जहां-तहां कचरे का अंबार लगा है। नालियां जाम है। पेयजल के लिए रहिवासी तरस रहे हैं। पार्क निर्माण, बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो सका है, जबकि कचरा निस्तारण प्लांट तथा सीवरेज सिस्टम का निर्माण नहीं हो सका है।
बाटा गली स्थित बड़ा नाला का निर्माण भी नहीं हो सका है। लेकिन गैर जरूरी होने पर भी जहां- तहां शौचालय निर्माण हो गया है। शौचालय बना है, लेकिन पानी की व्यवस्था उसमें नहीं है। जिसके कारण शौचालय में बड़ा ताला लटका है।
नगर परिषद के कुछ पदाधिकारी जिनका अगले चुनाव में पुनः चुनकर आने की संभावना खत्म हो चुकी है इसलिए सारी कामनाएं इसी अल्प अवधि में पूरा कर लेना चाहते हैं। और धड़ाधड़ उद्घघाटन तथा शिलान्यास हो रहा है।
162 total views, 1 views today