एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो बाजार में 8 जून को नायक टाइल्स एंड मार्बल्स का उद्घाटन किया गया। उद्घाघाटन क्षेत्र के समाजसेवी एवं चलकरी निवासी अनूप लाल नायक ने किया।
नायक टाइल्स एंड मार्बल के आधुनिक शोरूम के उद्घघाटन के अवसर पर बेरमो के विधायक कुमार जय मंगल सिंह (MLA Kumar Jaimangal Singh) उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि लोगों को इस दुकान के खुलने से उत्कृष्ट क्वालिटी का मार्बल्स एवं टाइल्स मिल सकेगा। साथ हीं इससे बहुत सारे लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि इस आधुनिक दुकान से उच्च क्वालिटी का मार्बल लोगों को उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेगा उन्होंने दुकान के बेहतर भविष्य की शुभकामना व्यक्त की।
इस अवसर पर शोरूम के प्रोपराइटर अभिषेक नायक ने बताया कि हमारे यहां राजस्थान से आयातीत मार्बल एवं टाइल्स थोक और खुदरा बिक्री किया जाता है।
यहाँ सेनेटरी के सारे सामान मौजूद है। मौके पर भाजपा नेता भाई प्रमोद सिंह, राजेश प्रसाद नायक, शंकर नायक, गौतम नायक, प्रेम नायक, आकाश कुमार, निर्मल नायक, मनोहर नायक, लखन सोनी, पंकज पांडेय, मुकेश पंडित, लक्ष्मण कुमार साह, मिथिलेश मिश्रा, गणेश मिश्रा सहित दर्जनो गणमान्य उपस्थित थे।
423 total views, 1 views today