जनप्रतिनिधि मस्त, बेरमो की जनता त्रस्त

बिजली औऱ पानी की किल्लत व् कचड़े से परेशान है नगर वासी

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नगर परिषद फुसरो के बने 14 साल से भी अधिक हो गया है। इस पूरे कार्यकाल में नगर परिषद के अध्यक्ष, पार्षद और अधिकारियों के बीच जहां एक ओर विवाद होते रहे। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच शहर का विकास जिस गति से होना था, वह नहीं हो पाया। यहां जनप्रतिनिधि मस्त है और जनता त्रस्त।

जानकारी के अनुसार फुसरो शहर की जनता को जहां एक ओर यातायात के जाम से निजात नहीं मिल पाई। वहीं शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए किए जा रहे प्रयास भी धरे रह गए। कुछ पार्षदों ने माना कि हम लोगों की आपसी लड़ाई की वजह से नगर परिषद से भ्रष्टाचार कम होने के बजाय बढ़ता गया।

अधिकारी और कुछ जनप्रतिनिधि मालामाल हो गए। अभी तक नप वासियों को शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल पाया है। अनियमित बिजली आपूर्ति से सभी नप के तमाम रहिवासी परेशान हैं। जगह -जगह पर कचरे का अंबार लगा हुआ है। अधिकांश नालियां जाम है। करोड़ों रूपये की लागत से बने दर्जनभर शौचालय और मॉडल टॉयलेट पानी के अभाव में बेकार पड़े हैं।

बताया जा रहा है कि फुसरो बाटा गली का बड़ा नाला का निर्माण नहीं हो सका। फुसरो नगर परिषद मे पिछले 1वर्ष 4 महीना से कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) के नहीं रहने से बेरमो के सीओ मनोज कुमार प्रभार में काम कर रहे हैं।

ईओ नहीं रहने के कारण एक तरफ जहां फुसरो नगर परिषद क्षेत्र मे विकास कार्य रफ्तार नहीं पकड़ रही है, वहीं जिन संवेदको ने निर्धारित कार्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण कर दिया है, उनको सिक्योरिटी मनी की वापसी नहीं की जा रही है।

रही बात फुसरो नप क्षेत्र में वर्तमान में योजनाओं की गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन की तो सीओ साहब के पास इतनी फुर्सत कहा है कि वह कार्यस्थल पर जाकर जांच पड़ताल कर सके। फुसरो नगर परिषद के रहिवासी शुद्ध पेयजल, सड़क, साफ-सुथरा नाली, गार्बेज मुक्त क्षेत्र और अन्य सुविधाओं के लिए परेशान हाल है।

व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश ने इस संबंध में कहा कि फुसरो नगर वासी अनियमित बिजली और पानी की आपूर्ति से परेशान हैं। बाजार में कई दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं होने से जनता त्रस्त है। श्रमिक नेता गजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सफाई करने के लिए नगर परिषद फुसरो और सीसीएल बीएंडके प्रबंधन को कई बार कहा गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

 678 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *