रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जयराम कुमार महतो का रोड शो 23 मई को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के कई गांव से गुजरते हुए कसमार एवं खैराचातर पहुंचा।
इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने बाइक जुलूस भी निकाली। उपस्थित कार्यकर्ता टाइगर टाइगर के नारे लगाते हुए जयराम महतो को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।
जानकारी के अनुसार हमेशा की तरह जयराम एक कार की छत पर सवार होकर जब कसमार तीन कोनिया मोड़ से गुजर रहे थे तो कई कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
मौके पर अमरलाल महतो, भुनेश्वर महतो, बबलू अंसारी, विजय कुमार महतो, प्रशांत कुमार, सुखदेव महतो, सरफराज अहमद व अन्य कार्यकर्ता तथा समर्थक मौजूद थे।
143 total views, 1 views today