उपचुनाव में महागठबंधन की जीत पर लोगों ने मनाया खुशी

महागठबंधन की जीत पर लोगों ने मनाया खुशी

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। झारखंड विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-Election) की बेरमो से कुमार जय मंगल एवं दुमका से बसंत सोरेन की जीत पर गिरिडीह में कांग्रेस एवं झामुमो कार्यकर्ताओं ( The workers) ने खुशियां मनाई। इस अवसर पर एक-दूसरे को गुलाल लगाई। साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर आतिशबाजी की।
इस बारे में नेताओं का कहना था कि महागठबंधन (Grand Alliance)के दोनों उम्मीदवार जीत गए। इससे निश्चित रूप से सरकार को फायदा मिलेगा। बताया गया कि भाजपा की बड़बोले पन के कारण उपचुनाव में एनडीए की हार हुई। कोरोना काल में सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को देख कर जनता ने अपना अपना वोट दिया। इस तरह दोनों सीटों पर महागठबंधन का कब्जा हुआ। इससे निश्चित रूप से सरकार को फायदा होगा। स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा किए गए कार्यों को देखकर बेरमो के जनता ने उनके पुत्र कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह को विजय बनाया। सूबे के कद्दावर नेता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह को बेरमो विधानसभा की जनता ने अनूप सिंह को जीत दिलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस तरह दोनों जगह पर महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाकर जनता ने सरकार पर भरोसा जताया। इस जीत को लेकर गिरिडीह के बड़ा चौक, टावर चौक, बरमसिया चिल्ड्रेन पार्क के पास सहित अन्य कई जगहों पर लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर गिरीडीह विधायक सुदीप कुमार सोनू, जितेंद्र प्रसाद, प्रमिला मेहरा, अमित सिन्हा, प्रोफेसर मुकेश साह, राकेश रंजन, नरेश वर्मा, अभय सिंह, महमूद अली खान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय सिन्हा मंटू, मदन विश्वकर्मा, संतोष राय, अनंत सिन्हा आदि ने अपनी खुशी जाहिर की।

 215 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *