एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। सरकारी अस्पताल की कुव्यवस्था, चिकित्सकों द्वारा निजी क्लिनिक बंद किये जाने से ईधर- उधर भटकने को मजबूर कोविड एवं अन्य बीमारियों से पीड़ितों के सहायतार्थ भाकपा माले (Bhakpa Male) आइसा, इनौस एवं ऐपवा द्वारा शहर के विवेक- विहार मुहल्ला में जारी हेल्प लाईन सेंटर से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार (District Secretary Sunil Kumar) ने कहा कि कोविड समेत अन्य बीमारियों से पीड़ितों के सेवार्थ 24 घंटे हेल्प लाईन सेंटर चलाया जा रहा है। इसमें आइसा जिला सचिव सुनील कुमार- 7667452767, ऐपवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य नीलम देवी-7209429616, भाकपा माले के समस्तीपुर जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह- 9430953213, माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार- 94300449298, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह- 7050302938, आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज- 7979978769, आइसा नगर सचिव दीपक यादव- 9708728057, दीपक यदुवंशी- 6200199073 समेत अन्य नेताओं का मोबाईल एवं वाट्सएप नंबर सार्वजनिक किया गया है। भाकपा माले के अनुसार जरूरतमंदों का उक्त नंबर लगातार फोन एवं वाट्सएप मैसेज आते रहता है। कुछ रोगी परिजनों के साथ खुद भी आते हैं। उन्हें जरूरी के अनुसार संबंधित चिकित्सक के यहाँ ईलाज करा दिया जाता है। जिले के ताजपुर प्रखंड के हद में मोतीपुर निवासी योगेन्द्र दास, फतेहपुर के आयत समेत अन्य दर्जनों लोग प्रतिदिन लाभान्वित हो रहे हैं।
माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रोगी से ही धन- संपति ईकट्ठा करने वाले अधिकांश चिकित्सक भीषण कोरोना काल में अपना प्राईवेट क्लिनिक बंद कर लिया है। ऐसे में ईलाज के लिए दर- दर की ठोकर खा रहे पीड़ितों को इस हेल्पलाइन सेंटर से हरेक प्रकार का सहायता किया जाता है। कोविड से पीड़ित परिवारों को जरुरत के दवा, घरेलू सामग्री आदि तक उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने अन्य संगठनों एवं दलों से आगे आकर पीड़ित मानवता की सेवा में उतरने की अपील की है।
367 total views, 1 views today