लोग अब दूध नहीं पी रहे हैं गाय खा रहे हैं-पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां विधानसभा क्षेत्र के रहिवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए सूबे के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि कुछ लोग दूध नहीं पी रहे हैं गाय खा रहे हैं।

बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के पलिहारी गुरूडीह पंचायत में माधव लाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीते 28 नवंबर की रात्रि उनके नंबर पर फोन आया और कहा गया कि तीन गाड़ी 407 की लगी हुई है और चोरी की लोहा लोड हो रहा है।

इसकी खबर उन्होंने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों एवं सीसीएल के सीएमडी को दी। सीसीएल के वरिय अधिकारियों के आवास के बगल में असनापानी स्थित बंद कैप्टिव पावर प्लांट में चोरी की घटना हो रही है। उतनी ही देर में तीनों गाड़ी भाग गई।

अगर वह गाड़ी माल सहित पकड़ी जाती तो एक अच्छी छवि जनता के बीच जाती। उन्होंने कहा कि चोरी का यह खेल विगत दो-तीन महीनों से जारी है। सीएमडी से उन्होंने कहा था कि जो लोहा है उसका ऑक्शन करें, ताकि पैसे सीसीएल के खाते में जाए।

कुछ लोगों की नियत इतनी खराब हो गई है कि दूध नहीं पीना चाहते, बल्कि गाय को ही खाना चाह रहे हैं। जिस तरह से बड़े-बड़े माफिया लगे हुए हैं एक काटी नहीं बचेगा। अगर जनता जागरूक नहीं हुई।

पूर्व मंत्री सिंह ने बताया कि फुसरो में लोहे का होल सेलर गोदाम है। सारा चोरी कर लोहा वहीं जाता है। वही बालू के संबंध में पूर्व मंत्री ने कहा कि नदी घाटों से बालू की चोरी से सरकार के राजस्व की घाटे के जिम्मेवार खुद झारखंड सरकार है। अगर प्रशासन चाहे तो एक काटी इधर से उधर नहीं होगी।

 597 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *