एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। पेंशन किसी कामगार के लिए सिर्फ चंद हजार रुपए नहीं होती है, बल्कि एक चादर होती है उसके बुढ़ापे की। जिससे एक रिटायर्ड आदमी अपने इज्जत को ढकता है, ताकि उसके बच्चे उसे बोझ न समझें।
उक्त बातें 30 मार्च को बोकारो जिला के हद में करगली महिला मंडल में सीसीएल के बेरमो कोयलांचल के तीनों प्रक्षेत्रों से रिटायर्ड कर्मियों की बैठक में झारखंड एटक के कार्यकारी अध्यक्ष सह जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो ने कही।
करगली महिला मंडल में बेरमो कोयलांचल के तीनों प्रक्षेत्रों के रिटायर्ड दर्जनों सीसीएल कर्मी विभिन्न श्रमिक संगठनों से ताल्लुक रखने वाले पहुंचे। सबसे ज्यादा ग्रेच्युटी भुगतान में विलम्ब 1-1-2017 से 20 लाख ग्रेच्युटी, लीव इनकेशमेंट में विलम्ब, रिवाइज पीपीओ, सीएमपीएफ की वापसी, 11वें वेतन समझौता के अनुसार पेंशन, सीपीआरएमएस (एनई) के तहत स्मार्ट कार्ड, इलाज में हुए खर्च की राशि में कटौती, दवाई एवं इलाज में हुए खर्च राशि की वापसी क्षेत्रीय स्तर पर हुए 11 दिन की कटौती मजदुरी का भुगतान नहीं होना, पेंशन पुनरीक्षण इत्यादि के मामले उठाए गए।
एटक नेता महतो ने धैर्यपूर्वक सभी की बातों को सुना तथा कहा कि विभिन्न स्तरों पर आपकी समास्याओं का निराकरण हेतु प्रयास किया जायेगा। कुछ क्षेत्रीय स्तर पर तथा कुछ कंपनी एवं कोल इंडिया स्तर पर उठाया जायेगा। कहा कि रिभाइज्ड पीपीओ बनकर तैयार है, जल्द ही इसका वितरण यूनिट स्तर पर होगा।
20 लाख ग्रेच्युटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ में मामला महीनों से लंबित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि तीनों प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक से मिलेंगे एवं उन्हें आपकी समस्याओं से अवगत कराएंगे। साथ हीं निराकरण हेतु आग्रह करेंगे। अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह में पुनः बैठक करने के लिए उपस्थित पूर्व कर्मियों ने आग्रह किया।
अध्यक्षता एटक बेरमो जोनल कमेटी के अध्यक्ष चन्द्र शेखर झा ने किया। इस अवसर पर जवाहर लाल यादव, गणेश प्रसाद महतो, जितेन्द्र दुबे, बुटल महतो सहित कथारा, ढोरी एवं बीएंडके क्षेत्र से सेवानिवृत्त राजेश्वर सिंह, नरेश प्रसाद गुप्ता, धरिलाल महतो, टेकलाल नायक, वकील महतो, भीम महतो, तपन कुमार मजूमदार, छोटेलाल हजाम, धनेश्वर महतो, विश्वनाथ महतो, सुरेश रजक, शमसुद्दीन अंसारी, लालचंद महान, मथुरा सिंह यादव, श्याम नारायण सतनामी, ए एल चक्रवर्ती, ठाकुरदास नायक, बलराम प्रसाद, विजय शंकर दुबे, भगवान तिवारी, तापस कुमार मुखर्जी, रामचंद्र मांझी, परमेश्वर धोबी, अर्जुन चमार, मो. एनुल, माकिव पासवान, सुरेंद्र प्रसाद, कालेश्वर प्रसाद महतो, मुरारी राम, दयाराम यादव, शिव नाथ सिंह, आलोक रंजन अकेला, समसुद्दीन अंसारी सहित कई अन्य उपस्थित थे।
80 total views, 11 views today