पहली बार सारण समाहरणालय सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन

सेवानिवृत्ति के साथ ही पेंशन चालू हो जाना चाहिये-उप महालेखाकार पेंशन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। वरीय उप लेखा नियंत्रक (पेंशन), महालेखाकार का कार्यालय पटना (बिहार) के निर्देश पर सारण जिले से संबंधित पेंशन भोगियों के पेंशन लाभ के तत्काल निपटारे और शिकायत निवारण के लिये 27 मार्च को समाहरणालय सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।

आयोजित पेंशन अदालत में सेवानिवृतों के पेंशन से संबंधित मामलों के 45 आवेदनों पर सुनवाई की गयी। इनमें एजी ऑफिस से संबंधित 28 मामले, विभिन्न विभागों से संबंधित 12 मामले तथा बैंकों से संबंधित 5 मामले शामिल हैं।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पेंशन अदालत में बताया गया कि एजी ऑफिस की पहल से जिला प्रशासन के तत्वावधान में पहली बार इस प्रकार का पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है।

महालेखाकार कार्यालय से शिरकत कर रहे उप महालेखाकार (पेंशन) संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के साथ ही पेंशन चालू हो जाना चाहिये, जिससे सेवानिवृतों जीवन सरल बना रहेगा। उन्होंने कहा कि कुछ स्तरों से अनावश्यक विलंब के कारण पेंशन मिलने में विलंब होता है। अगर समय से सभी आवश्यक प्रपत्र एवं दस्तावेज महालेखाकार कार्यालय में भेज दिये जायें तो ससमय पेंशन प्राधिकार निर्गत हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि महालेखाकार कार्यालय स्तर से एक माह के भीतर पेंशन प्राधिकार निर्गत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेंशन से संबंधित किसी भी समस्या में संबंधित पेंशनर, संबंधित विभाग(डीडीओ), महालेखाकार कार्यालय, कोषागार एवं बैंक ही पार्टी होते हैं। यह देखना आवश्यक होता है कि जो भी समस्या है उसका कारण क्या है तथा उसके निवारण के लिये किस स्तर से कार्रवाई अपेक्षित है। अगर सही स्तर से समय पर सही कार्रवाई होगी तो समस्या का त्वरित निराकरण हो जायेगा।

बताया जाता है कि आयोजित पेंशन अदालत में बड़ी संख्या में पेंशनर्स शामिल हुये। कुल 45 पीड़ितों ने पेंशन से संबंधित विभिन्न तरह की समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। एक -एक कर उनकी समस्याओं की सुनवाई की गई। इनमें से एजी ऑफिस स्तर से संबंधित 28 मामले, विभिन्न विभाग स्तर (डीडीओ) से संबंधित 12 मामले तथा बैंकों से सम्बंधित 5 मामले शामिल थे। संबंधित विभाग एवं बैंक के पदाधिकारियों को समस्या के निराकरण को लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार, एजी ऑफिस के वरीय लेखा पदाधिकारी अरविंद प्रसाद सिंह, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे।

 70 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *