प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में
सोनपुर स्थित रेल मंडल कार्यालय सभागार में 13 सितंबर को मंडल प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों व पेंशनरों की समस्याओं के निष्पादन के लिए मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार आयोजित पेंशन अदालत में कुल 10 मामले प्राप्त हुए, जिसमें 7 मामलों का निष्पादन पेंशन अदालत के दौरान ही कर दिया गया। शेष 3 मामले प्रक्रियाधीन है।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक सूद ने संबंधित अधिकारियों को सेवानिवृत्त कर्मचारियों यथा पेंशनरों की समस्याओं के निष्पादन को प्राथमिकता देने के लिए निर्देश दिये। इस अवसर पर पेंशन से संबंधित अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त यूनियन/एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
144 total views, 1 views today