ग्रामीणों ने अग्निशमक वाहन बुलाकर बुझाई आग
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना क्षेत्र के मंजूरा गांव स्थित सपाहीटांड एवं गोरैयाडीह के बीच पनखोहा तालाब के निकट एक पुराना पीपल पेड़ में आग गयी। आग लगने से पेड़ की बड़ी- बड़ी डाली बीच सड़क पर टूटकर गिरने से अफरा तफरी मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 19 अप्रैल की देर रात कसमार थाना क्षेत्र के मंजुरा गांव के गोरैयाडीह रहिवासी टुपकेश्वर महतो की पुत्री की शादी में आए बारातियों द्वारा नाचते गाते एवं अतिशबाजी के दौरान पेड़ की डाली में खोल रहने से सूखे में जलता पटाखा जा गिरा।
बताया जाता है कि महेश महतो के घर के सामने स्थित उक्त पीपल पेड़ पटाखे की से अंदर ही अंदर जलने लगा। दूसरे दिन 20 अप्रैल की अहले सुबह तक आग के काबू से बाहर होता देखकर ग्रामीणों ने अग्निशमक विभाग तेनुघाट को फोन से जानकारी दी। जानकारी पाकर तेनुघाट से अग्निशमक दल पहुंचकर आग बुझाकर तेनुघाट वापस लौट गया।
ग्रामीण रहिवासियों के अनुसार अग्निशमक कर्मियों के जाने के बाद कुछ डाली पर आग थोड़ा-बहुत रहने के कारण फिर से आग ने अपना बिकराल रूप ले लिया। हवा तेज रफ्तार से चलने के कारण आग फिर धधकने लगा। इस दौरान पेड़ की बड़ी बड़ी डाली टूट- टूटकर सड़क पर गिरने लगी।
दोबारा पेड़ के निकट महेश महतो के बने घरों में पेड़ गिरने की डर से पुन: अग्निशमक विभाग तेनुघाट फोन कर बुलाया गया। तब तक उक्त पेड़ के कई हिस्सों पर आग लग चुकी थी। दोबारा करीब डेढ़ बजे दिन ग्रामीणों के सहयोग से पूर्ण रूप से आग बुझा दिया गया।
इस बीच रहिवासियों द्वारा कसमार बीडीओ अनिल कुमार, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, मंजूरा के पूर्व मुखिया नरेश कुमार महतो तथा पंसस पति शिशुपाल महतो को सूचना दी गयी। सूचना पाकर अधिकारी व् जन प्रतिनिधि उक्त स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर कसमार बीडीओ पहुंचकर गंगा कंस्ट्रक्शन के संवेदक के सहयोग से जेसीबी द्वारा जले डाली को नीचे गिराया गया।
112 total views, 5 views today