एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी में लिफ्टरों तथा ट्रक चालकों की मनमानी से इनदिनों यहां कार्यरत कामगार तथा राहगीर खासे परेशान हैं।
बताया जाता है कि स्लरी तथा रिजेक्ट रोड सेल को लेकर आयेदिन यहां ट्रक चालकों द्वारा सड़क के दोनों ओर बेतरतीब ट्रको को खड़ा कर दिए जाने से सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों के हस्तक्षेप का भी ट्रक चालकों तथा लिफ्टरों पर कोई असर नहीं होता है।
यह स्थिति माइंस रेसक्यू स्टेशन से सीपीपी कथारा वाशरी मार्ग, आरआर शॉप गेट तथा कथारा कोलियरी मुख्य द्वार तक बना रहता हैं। बताया जाता है कि आयेदिन सड़क जाम के कारण कथारा कोलियरी, आरआर शॉप, कथारा वाशरी में कार्यरत कामगारों सहित ट्रक चालकों की नोकझोंक होता रहता है।
आये दिन ट्रक चालकों की मनमानी से नाराज वाशरी, कोलियरी व् आरआर शॉप के कामगारों ने अपने परियोजना पदाधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। साथ हीं वाशरी के कामगारों तथा ट्रेड यूनियन नेताओं ने रोड सेल बंद करने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
इस संबंध में 27 जून को कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि लिफ्टरों की मनमानी का खामियाजा कामगारों को भुगतना पर रहा हैं। उन्होंने बेतरतीब ट्रक खड़ा करने को लेकर कार्रवाई की बात कही हैं।
ज्ञात हो कि लगभग सप्ताह दिन पूर्व भी इस मामले में सज्ञान लेते हुए क्षेत्र के नये महाप्रबंधक संजय कुमार द्वारा आंशिक कार्रवाई की गयी थी। इसे लेकर लिफ्टरों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए भविष्य में ऐसा नहीं होने देने का आश्वासन जीएम को दिया गया था। बावजूद इसके अब भी स्थिति जस की तस हैं।
137 total views, 2 views today