कथारा कोलियरी में पीट सेफ्टी कमेटी की बैठक संपन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी वर्कशॉप सभागार में 20 दिसंबर को परियोजना पीट सेफ्टी की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुख्य प्रबंधक खनन सह कोलियरी मैनेजर कृष्ण मुरारी ने की।

उक्त बैठक में क्षेत्रीय सेफ्टी प्रबंधक, परियोजना के सेफ्टी प्रबंधक सहित विभागीय सुपरवाइजर, स्टाफ, परियोजना सेफ्टी कमिटी सदस्य, आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी तथा आरए माइनिंग के प्रतिनिधि आदि शामिल थे।

आयोजित बैठक में पीट सेफ्टी कमेटी सदस्यों द्वारा कोलियरी में संचालित डंपर की स्थिति, डोजर, शॉवेल तथा टिफिन ट्रकों में सुधार के अलावा परियोजना के सड़कों के रख रखाव, लाइटिंग, वाटर स्प्रिंकल से जुड़ा सवाल रखा, जिसे परियोजना स्तर पर ही ठीक करने की बात कही गई।

वहीं कई जगहों पर आवश्यक रोशनी की व्यवस्था करने व सड़कों की मरम्मति के अलावा कहा गया कि यहां मात्र तीन सुपरवाइजरी स्टाफ है, जिससे कार्य का निरीक्षण में काफी परेशानी हो रही है। तब जबकि दो आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा यहां कार्य संपादित किया जाता है। बैठक में कहा गया कि कम से कम चार सुपरवाइजरी स्टाफ रहने से एक की छुट्टी पर रहने अथवा अन्यत्र जाने से कार्य संस्कृति पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा और उत्पादन तथा देखभाल सुचारू रूप से चलता रहेगा।

मौके पर कोलियरी मैनेजर कृष्ण मुरारी ने कहा कि इन बैठकों से उत्पादन उत्पादकता में लाभ होता है। साथ हीं सामूहिक रूप से कमियों को दुर करने का मौका मिलता है, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।

पीट सेफ्टी कमिटी बैठक में क्षेत्रीय सेफ्टी प्रबंधक राजकुमार वर्णवाल, परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक कौशल कुमार, परियोजना के सेफ्टी प्रबंधक अवनीश कुमार दिवाकर, वर्कशॉप इंचार्ज शुभेंदु होरो, पीट सेफ्टी कमेटी सदस्य सह यूनियन प्रतिनिधि मोहम्मद तसलीम अख्तर, रामेश्वर गोप, भोला महतो, मदन गोप, जितेंद्र टंडन, राहुल रंजन, निर्मल दास, एन के गुप्ता, प्रमोद चौहान, जागेश्वर पंडित, आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी के साइड इंचार्ज अजय यादव, आरए माइनिंग के संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

 48 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *