एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा मजदूर समस्या समाधान को लेकर 8 जनवरी को बोकारो जिला के हद में कथारा कोल वाशरी मे पीट मिटिंग आयोजित किया गया। अध्यक्षता क्षेत्रीय सहायक सचिव कृष्णा बहादुर ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित कामगारों को कोल माइंस प्रोविडेंट फंड (सीएमपीएफ) में हुए घोटाले एवं ठेका मजदूरों की लंबित समस्याओं को लेकर कोयला कर्मचारियों को अवगत कराया गया।
उक्त जानकारी देते हुए सीकेएस कथारा क्षेत्रीय सहायक सचिव कृष्णा बहादुर ने बताया कि पीट मीटिंग कार्यक्रम तीन दिनों क्रमशः 8, 9 एवं 11 जनवरी को सीसीएल कथारा क्षेत्र के प्रत्येक प्रोजेक्ट एवं वाशरी में चलाया जाएगा। बताया कि आगामी 11 जनवरी को कथारा महाप्रबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रबंधन को ज्ञापन सौंपी जाएगी।
मौके पर क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, कथारा वाशरी शाखा सचिव बैद्यनाथ दुबे, कथारा कोलियरी शाखा सचिव यदुनाथ गोप, सहायक सचिव देवनारायण यादव, केंद्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, राजू रविदास सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण उक्त मिटिंग में उपस्थित थे।
113 total views, 1 views today