विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। ईद ए मिलाद उन नबी के जन्मदिवस पर बोकारो जिला के हद में गोमियां क्षेत्र में शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मंत्री, गोमिया सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर, जिप अध्यक्ष, पूर्व जिप सदस्य, समाजसेवी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को गोमियां प्रखंड हद में झिड़की, साड़म एवं स्वागं सहित गोमियां के कई क्षेत्रों में ईद ए मिलाद उन नबी का जुलूस भारी बारिश के बीच शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया। बताया जाता है कि यह त्यौहार नवी उल अव्वल के 12 वें दिन मनाया जाता है। इसी दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद का जन्म हुआ था। इसलिए इस त्यौहार को मुस्लिम समुदाय खास रूप से मनाते हैं। इसे ईदो का ईद भी कहा जाता है।
इस अवसर पर साड़म एवं गोमियां में खासतौर से बाजे गाजे के साथ जुलूस निकला गया। इस जुलूस में राज्य के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी, सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, समाजसेवी चितरंजन साव शामिल हुए।
इस दौरान खुशी के मौके पर सभी ने मुस्लिम समुदाय को गले लगाकर ईद मिलाद उन नवी की मुबारकवाद दी। मौके पर मो. वारिस, मो. मोकीम, मो. नूर आलम, जिलानी, सदर साबिर अंसारी, विकास जैन सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
170 total views, 1 views today