गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को मिली परीक्षा भवन में प्रवेश की इजाजत
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन सारण जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय सोनपुर में बनाए गए आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा संपन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले परीक्षार्थियों की गहन जांच की गई। परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनने की इजाजत नहीं थी। परीक्षा भवन के प्रवेश द्वार पर जांच-पड़ताल की गयी। जिन परीक्षार्थियों के पास बैग, मोबाईल आदि पाए गए, उनसे गेट पर ही सामग्री को जमा करवा लिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से छात्र-छात्राओं पर नजर रखी गई। इंटर परीक्षा के स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर सोनपुर एसडीओ आशीष कुमार ने बताया कि सोनपुर में महिला परीक्षार्थी के लिए 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पीआर कॉलेज, रामसुंदर दास महिला कॉलेज, कन्या हाई स्कूल पहाड़ीचक, एसपीएस सेमिनरी स्कूल, शिव दुलारी हाई स्कूल, शिशु संघ हाई स्कूल परीक्षा केंद्र शामिल हैं। जिसमें दूसरे दिन 4 फरवरी को प्रथम पाली में कुल 1831 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें 1816 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि द्वितीय पाली में कुल 858 परीक्षार्थी की उपस्थिति होनी थी, लेकिन इसमें कुल 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि कुल 852 परीक्षार्थियों ने द्वितीय पाली की परीक्षा दी है। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से दूसरे दिन संपन्न हो गया, जिसमें दोनों पालियो में कुल 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।
19 total views, 19 views today