ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में स्नातक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों की सेमिस्टर छह की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त तरीके से आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में हजारीबाग जेल से एक बंदी बबलू कुमार साव द्वितीय पाली में कॉमर्स की परीक्षा दिया। इस बारे में हजारीबाग जिला बल के हवलदार बैजनाथ यादव ने बताया कि बबलू कुमार साव जो कि हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना के हद में नरकी का रहने वाला है।
वह कोयला चोरी के आरोप में हजारीबाग जेल में बंद है। उसे न्यायालय के आदेश पर तेनुघाट महाविद्यालय में परीक्षा दिलाने के लिए लाया गया। परीक्षा दिलाने के बाद उसे पुन: हजारीबाग जेल ले जाया गया।
उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रोफेसर सुदामा तिवारी, सहायक केंद्राधीक्षक प्रो. श्रीकांत प्रसाद एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. धनजंय रविदास ने संयुक्त रूप से दिया। बताया गया कि तेनुघाट महाविद्यालय में कृष्ण बल्लभ महाविद्यालय बेरमो का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताया गया कि 24 अगस्त को परीक्षा के प्रथम पाली में आर्ट्स एवं द्वितीय पाली में कॉमर्स की परीक्षा ली गई है।
प्रथम पाली में परीक्षा में कुल 152 और द्वितीय पाली में 186 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। प्राचार्य तिवारी ने बताया कि यह परीक्षा विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित हो रही है। इस परीक्षा में कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन में महाविद्यालय के प्रो. रावण मांझी, प्रो. प्रेम सागर प्रसाद, प्रो. एस के महाराज, प्रो. दिनेश्वर प्रसाद, सहायक काजल मुखर्जी, शंकर सिंह, प्रमोद कुमार, विनय यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
162 total views, 2 views today