ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में एक फरवरी को सेमेस्टर 3 की परिक्षा प्रारंभ की गयी।
जानकारी के अनुसार एक फरवरी की सुबह झारखंड बंदी को लेकर असमंजस की स्थिति बना हुआ था की परीक्षा होगी या नही।
बताया जाता है कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल (बीबीएमकेयू) विश्वविद्यालय से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार परीक्षा प्रारंभ कर दी गई। दो पाली के परीक्षा में प्रथम पाली में 180 में 179 छात्र उपस्थित रहे जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 105 में से 104 उपस्थित रहे। एक अनुपस्थित रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य सुदामा तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुई। मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर धनंजय रविदास सहित सभी शिक्षाकर्मी मौजूद थे।
145 total views, 1 views today