ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट ओपी में नव पदस्थापित प्रभारी अजीत कुमार ने ओपी क्षेत्र के गणमान्य जनों के साथ मिलन समारोह सह शिव रात्रि पूजा को लेकर 6 मार्च को शांति समिति की बैठक आहूत की। बैठक में ओपी प्रभारी द्वारा एक दूसरे के साथ शिष्टाचार मुलाकात एवं परिचय की बात कही गयी।
बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों ने बारी बारी से अपना परिचय एक दूसरे से साझा किया। ओपी प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी समय बिना झिझक जानकारी साझा कर सकते है। इस अवसर पर तेनुघाट ओपी में नए पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार तथा रामदेव बनरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में शिवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की बात कही गयी। वहीं किसी भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, सूचना की सत्यता की जांच कर ओपी पुलिस को सहयोग की बात कही गयी।
बैठक में अधिवक्ता सुभाष कटरियार, बीरेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार, अख्तर हुसैन, विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। शांति समिति की बैठक में मुखिया पति रामचंद्र यादव, सीताराम मर्मू, संतोष श्रीवास्तव, रिजवान असारी, जगदीश सिंह, लाल बहादुर शर्मा, मिथुन चंद्रवंशी, झरी तुरी, सेवा गंझु, जय लाल कमार, रविंद्र नायक, सोहन गंझु सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
132 total views, 1 views today