एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। दुर्गापूजा को लेकर बीते 23 सितंबर को रांची जिला उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।
रांची समाहरणालय ब्लॉक ‘बी’ स्थित कमरा क्रमांक-505 में आयोजित बैठक में कांके विधायक समरीलाल, वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र झा, ग्रामीण एसपी मोहम्मद नौशाद, सिटी एसपी सौरभ, अपर जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक दुबे, संबंधित पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं विभिन्न शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में राज्य सरकार (State Government) द्वारा जारी कोरोना से संबंधित दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गयी।
बैठक के दौरान विभिन्न शांति समिति के सदस्यों ने भी अपनी बातें रखीं। उपायुक्त द्वारा व्यवस्था और समाधान की बात कही गयी। कांके विधायक समरीलाल ने बैठक के दौरान संबोधन में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूजा संपन्न कराने की बात कही।
शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हर रांची वासी जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर चले।
इसमें समाजसेवियों, प्रबुद्ध नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। एक बार फिर से वक्त आया है, जब आपके सहयोग की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सभी लोग राज्य सरकार के फैसले का सम्मान करते हुए कोरोना के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मां दुर्गा की अराधना करें। हमें उम्मीद है कि पूर्व की भांति इस बार भी आपका सहायोग मिलेगा।
उपायुक्त ने कहा कि आप सभी हमारे परिवार के सदस्य हैं। समितियों की ओर से जो भी शिकायतें रखी गयी हैं, उनका समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आप मुझे किसी भी वक्त कॉल कर सकते हैं। रात के 12 बजे भी उपलब्ध हूं।
उन्होंने कहा कि पूजा से लेकर विसर्जन, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग, सुरक्षा, साफ सफाई आदि बातों को ध्यान में रखा गया है। सभी का समाधान किया जायेगा। उपायुक्त ने सभी अचंल अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने लोगों से अफवाहों से भी दूर रहने की अपील की।
वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र झा ने कहा कि पिछली बार जिस तरह सभी लोगों ने समझदारी और जागरुकता का परिचय दिया था, एक बार फिर से उसे दिखाने का वक्त है। शंति समिति, पूजा समितियों और रांची के लोगों की संवेदनशीलता है, कि हमने सामूहिक प्रयास से आज इस मुकाम को पाया है।
जहां संक्रमण ढलान पर है। उन्होंने कहा कि पिछली बार कोरोना गाइडलाइंस के अनुपालन को लेकर पूजा संपन्न कराने के लिए रांची की राष्ट्रीय स्तर पर तरीफ हुई थी। इसे फिर से दुहराना है। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी तैयारियां पुलिस की ओर से की जा रही है।
ग्रामीण एसपी मोहम्मद नौशाद आलम ने कहा कि सभी शांति समितियां जिला प्रशासन का हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण जारी है, लेकिन संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। हमें इस बात का खास ख्याल रखना है, कि हम फिर से उसी मुश्किल दौर में न पहुंच जायें। जहां से हम निकले हैं।
बैठक के दौरान शांति समिति के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। विधायक, प्रशासन के आला अधिकारियों एवं विभिन्न शांति समिति के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
229 total views, 1 views today