एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सरस्वती पूजा को लेकर बेरमो थाना में 2 फरवरी को शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में बड़ी संख्या में थाना क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे।
थाना परिसर में आयोजित बैठक में सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न करने को लेकर प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों, पूजा पंडाल आयोजकों तथा गणमान्य जनों से अपेक्षित सहयोग मांगा। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने पूजा आयोजित करने वाले से एक आवेदन भी थाना में देने को कहा। थाना प्रभारी सिंह ने डीजे नहीं बजाने तथा पूजा स्थल पर सिर्फ भक्ति गीत बजाने व् इस संबंध में नियमों का पालन करने की बात पर जोर दिया।
शांति समिति की बैठक में बेरमो थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल का भौगोलिक स्थिति व समस्या को लेकर भी अधिकारीगण रु-ब-रु हुए। साथ ही हर हाल में पूजा के दूसरे दिन ही प्रतिमा विसर्जन किए जाने पर भी प्रशासनिक अधिकारियों ने बल दिया। सभी से इसमें सहयोग मांगते हुए किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने, कोई समस्या आने पर तुरंत थानाध्याक्ष सहित प्रशासन को इससे अवगत कराने को कहा गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे मो. कलाम, परवेज अख्तर, रमेश स्वर्णकार, विवेश सिंह, जितेंद्र सिंह, कैलाश ठाकुर, सुरज मित्तल, सुशांत राईका, पूर्व वार्ड पार्षद भरत वर्मा आदि मौजूद थे।
29 total views, 29 views today