बैठक में माैजूद रहे नप चेयरमैन, उपाध्यक्ष, बीडीओ,सीओ व अन्य
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। होली व शब-ए-बारात को लेकर बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना परिसर में 2 मार्च को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पर्व-त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।
बेरमो थाना परिसर में सीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। मौके पर फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, बीडीओ व सीओ ने उपस्थित अमन पसंद रहिवासियो से होली व शब-ए-बारात शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। बेरमो थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि होली के मौके पर रंग में भंग करने वालों को पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस असमाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग हमेशा जारी रहेगी, ताकि उपद्रवियों पर हमारी नजर रहेगी। साथ ही तेज गति से बाइक चलाने वाले युवकों को भी छोड़ा नहीं जाएगा।
वहीं शांति समिति में उपस्थित गणमान्य जनों ने अपने अपने क्षेत्र में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। साथ हीं क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने की बात कही।
मौके पर श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय व महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह व देवीदास, युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश सहित श्रीकांत मिश्रा, आशुतोष कुमार सिंह, परवेज अख्तर, दिलीप गोयल, भरत वर्मा, जगन्नाथ राम, विजय सिंह, आदि।
रहीस खान, मोहम्मद कलाम खान, जसीम रजा, आनंद राम, अशोक अग्रवाल, मंचू सिंह, पंकज पांडेय, गणेश मल्लाह, राधा देवी, रमेश स्वर्णकार, जितेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
122 total views, 1 views today