ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। ईद, सरहुल एवं रामनवमी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर 29 मार्च को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में गोमिया अंचल अधिकारी आफताब आलम, गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं तेनुघाट थाना प्रभारी अजित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी बैठक में शामिल हुए।
शांति समिति की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने उपस्थित जनों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की। कहा गया कि सभी समुदायों को मिल-जुलकर आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाना चाहिए, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। बैठक में रामनवमी जुलूस निकालने वाले अखाड़ों के प्रतिनिधियों से विशेष चर्चा की गई। थाना प्रभारी अजित कुमार ने कहा कि जुलूस निकालने के दौरान निर्धारित मार्गों का पालन किया जाए तथा प्रशासन द्वारा तय किए गए समय-सीमा के भीतर जुलूस समाप्त करने के निर्देश दिए।
अंचल अधिकारी आफताब आलम ने कहा कि ईद और सरहुल के दौरान भी शांति और सद्भाव बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से ईद की नमाज के दौरान प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। सरहुल पर्व को लेकर भी आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया गया।
गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई समस्या होती है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने और केवल सरकारी व विश्वसनीय स्रोतों पर भरोसा करने की अपील की।
बैठक में उपस्थित विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। प्रशासन ने बताया कि त्योहारों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे और संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी।
73 total views, 5 views today