ममता सिन्हा,रंजन वर्मा/ तेनुघाट/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट तथा कसमार क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्ण मनाने को लेकर 25 सितंबर को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में अमन पसंद रहिवासियों ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार तेनुघाट ओपी परिसर में ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक 25 सितंबर को ओपी प्रभारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में की गई। जिसमें विभिन्न पंचायतो से जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य अमन पसंद रहिवासियों ने बारी बारी से अपने अपने गांव से संबंधित जानकारी से ओपी प्रभारी को अवगत कराया।
इस अवसर पर ओपी प्रभारी ने कहा कि पर्व को आपसी भाईचारगी से मनाते हुए भाईचारा का संदेश दे। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आपसी भाईचारा का संदेश समय समय पर देता रहा है। उन्होंने उपस्थित जनों से किसी तरह की बात हो तो सूचना देने की अपील की। साथ हीं कहा कि उपद्रवियों पर पुलिस की पूरी नजर रहेगी। सभी जगह गस्ती पुलिस बल के साथ चलती रहेगी।
मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि नारायण प्रजापति, मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, जगदीश सिंह, रामचंद्र यादव, एहसानुल अंसारी, श्रीराम हेंब्रम, दीनानाथ चौबे, सेवा गंझू, इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी, राजेश यादव, गंगा तुरी, अख्तर हुसैन, राजू महतो, रिजवान अंसारी, अजीत पांडेय, रियासत अंसारी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
कसमार से मिली जानकारी के अनुसार कसमार में आगामी 28 सितंबर को होने वाले मिलाद उल नबी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के गणमान्य रहिवासी तथा शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित हुए। इस अवसर पर शांतिपूर्ण ढंग तथा आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने का सभी ने थाना प्रभारी को आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय ने कहा कि सब का साथ एवं सब का सहयोग मिला तो यह पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा। उन्होंने पर्व के अवसर पर उपस्थित जनों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की।
115 total views, 1 views today