ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। अतिथि भवन तेनुघाट में 8 अक्टूबर को बेरमो अनुमंडल स्तरीय दुर्गा पूजा समिति (Durga Puja Committee) के अध्यक्ष एवं सचिव तथा ओपी, थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक के साथ अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा की उपस्थिति में बैठक किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने दुर्गा पूजा समिति के उपस्थित सभी पदाधिकारियों से अपील कर बताया कि पूजा के दौरान सरकार (Government) द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य है। यदि सरकार द्वारा जारी कोविड गाईड लाइन के उल्लंघन करते पकड़ें गए तो धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया जयेगा।
अधिकारी द्वय ने बताया कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में लगभग एक सौ दुर्गा पूजा पंडाल है, जिसमें पूजा अर्चना हो रहा है। सभी पंडाल में नई तार से बिजली का वायरिंग करें, ताकि सॉर्ट सर्किट से बच सके। पंडाल के बगल में पानी की उचित व्यवस्था होना अनिवार्य है। फूहर गानों पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगा।
पांच फीट से अधिक बड़ा मूर्ति नही होना चाहिए। अवैध शराब कारोबारी पर कसेगी नकेल। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य है। एनएच के समीप किये जा रहे पूजा में मार्ग अवरोध करना सख्त मनाही है।
199 total views, 1 views today