होली को लेकर किरीबुरु थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरु थाना परिसर में थाना प्रभारी मुनाजीर हसन की अध्यक्षता एवं एसआई जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में विभिन्न धर्मों और समुदायों के रहिवासियों ने हिस्सा लिया और आगामी होली, रमजान, सरहुल एवं मागे पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया। कहा गया कि पर्व के दौरान पुलिस अवैध रूप से शराब की खरीद-बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी को सख्ती से रोकेगी। तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी और वाहन जब्त किए जाएंगे।

बैठक में होली के दिन जल आपूर्ति का समय बढ़ाने की मांग की गई। कहा गया कि जो होली नहीं खेलना चाहते या रमजान के चलते रोज़े में हैं, उन पर जबरदस्ती रंग-गुलाल न डाला जाए। बैठक में एएसआई बिपिन बिहारी सिंह, अजय कुमार भारती, भारतेन्दु कुमार सिंह, अनुराग धीरज मुंडू, हरेराम सिंह, उप मुखिया शमशाद आलम, सुमन मुंडू, पंसस मुक्ता मुंडू, अबरार अहमद, रब्बे आलम, आलम अंसारी, इरशाद अली, इमरान खान उर्फ सोनी, प्रतिमा सिंह, कुमुद हेम्ब्रम, नेहा हेम्ब्रम, मिनहाज कुरैशी, सिकंदर खान, पी. सी. माझी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 

 52 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *