विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। हिन्दू आस्था का पर्व होली शांतिपूर्वक मनाने को लेकर 20 मार्च को गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में आईईएल थाना (IEAL police station) परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा ने की।
रंगों की त्योहार होली को देखते हुए शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से गोमियां सीओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार मौजूद थे। मौके पर आईईएल थाना प्रभारी जमुना चौधरी ने उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से होली के अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बोकारो जिला पुलिस कप्तान की तरफ से आए हुए निर्देशों को बताया। थाना ने कहा कि होली जैसे पावन त्यौहार में रहिवासी खुशियां मनाते हैं। सभी जाति धर्म के लोग मिलजुलकर रंगो के इस पावन त्यौहार को एक दूसरे के संग मनाते हैं। होली सामाजिक सद्भावना का त्योहार है। इसमें किसी तरह का बाधा न पड़े। इसके लिए उपद्रवियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। साथ ही उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन की मदद करें। मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडेय उर्फ टिल्लू पांडेय, दुलाल प्रसाद, सुधीर कुमार, शांति देवी, अरुण यादव, गंगाधर यादव, दीपक प्रसाद सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
607 total views, 1 views today