एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी परिसर में महापर्व होली और रमजान को लेकर 8 मार्च को शांति समिति की बैठक की गयी। अध्यक्षता ओपी प्रभारी ने की।
इस अवसर पर होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मानने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर विचार साझा किया गया। शांति समिति की बैठक में आए गणमान्य जनों ने ओपी के सभी पुलिस पदाधिकारी को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कहा गया कि शांति और सौहार्द के साथ होली का पर्व मनाए।अश्लील गानों और डीजे बजाने पर रोक रहेगा। क्षेत्र में उपद्रव मचाने, अपवाह फैलाने और माहौल बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
अगर क्षेत्र में कोई घटना होती है या इसकी आशंका होती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। मंच संचालन ओपी के सहायक अवर निरीक्षक कृष्णकांत पाठक द्वारा किया गया। बैठक में बेरमो एसडीओ, एसडीपीओ, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी, गोमिया बीडीओ, सीओ, कांग्रेसी नेता अजय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, बोकारो थर्मल थाना के एसआई भागीरथ महतो, अजीत कुमार मेहता, दीपक पासवान, कथारा क्षेत्र के सीएसआर प्रबंधक चन्दन कुमार, बांध पंचायत की मुखिया मुरली देवी, कथारा पंचायत की मुखिया पूनम देवी, झिरकी पंचायत के मुखिया हाजी आदि।
मिकाइल अंसारी, कथारा पंचायत के पंसस निभा देवी, दुलारी देवी, बांध पंचायत के चन्द्र देव यादव, रामकुमार यादव, राजेश जायसवाल, विजय कुमार सिंह, जुनैद आलम, विजय यादव, प्रदीप यादव, गुप्तेश्वर पांडेय, प्रमोद कुमार, देवेंद्र यादव, शमशुल हक, मथुरा सिंह यादव, गोपाल यादव, हेमू यादव, रामविलास पासवान, देवाशीष आस, संतोष सिंहा, मोहम्मद कलीम, मुस्ताक अहमद, राजेंद्र यादव, सुनीता सिंह, सुषमा कुमारी, सरिता देवी, आशा देवी, संजोती देवी, गेंदिया देवी, श्रीमती देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
47 total views, 47 views today