एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बकरीद के अवसर पर शांति सद्भावना कायम रखने के लिए फुसरों स्थित बेरमो थाना परिसर में 18 जुलाई की संध्या शांति समिति की बैठक सीओ मनोज कुमार और बेरमो इंस्पेक्टर गजेंद्र पांडेय (Bermo Inspector Gajendra Pandey) के ने आयोजित की गई।बैठक में बकरीद के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दोनों समुदाय के लोगों से अपील की गई।
इस अवसर पर बेरमो सीओ और इंस्पेक्टर ने कहा कि मस्जिद में एक साथ नमाज नहीं पढ़ेगे। केवल मौलवी साहब को ही मस्जिद में नमाज अदा करना है। बाकी सभी अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ेंगे।
फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षित त्यौहार को मनाएं। जुलूस डीजे और तलवारबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाए। अपवाहो से सभी बचेंगे। असामाजिक तत्वों के लोग यदि अफवाह फैलाते हैं तो आप पुलिस को सूचना दें।
मौके पर नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, थाना के अवर निरीक्षक मोहम्मद मुस्ताक, सहायक अवर निरीक्षक मनोज झा, युवा व्यवसाई संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, प्रवेज अख्तर, मोहम्मद कलाम खान, मोहम्मद महबूब आलम, मोहम्मद नसीम, राजीव कुमार सिंह, शकील अहमद, मोहम्मद इम्तियाज, हाजी अलाउद्दीन शेख, सैयद राजा, मोहम्मद इश्तियाक आदि उपस्थित थे।
248 total views, 1 views today