प्रहरी संवाददाता/बोकारो। दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड ऊपरघाट के पेंक नारायणपुर थाना परिसर में बीते 2 अक्टूबर को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अनिल लिंडा, जबकि संचालन आजसू नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो ने की।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा को आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन पर जोर दिया, जिसमें मुख्य रूप से डीजे बजाने पर प्रतिबंध, निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन, पंडालों में पेयजल की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की की पंडाल में लगे होने आदि निर्देश शामिल हैं।
शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी लिंडा ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ दर्शन के लिए पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था करने की बात कही। बैठक में पूजा के अवसर पर क्षेत्र में शराब बंदी को सख्ती से लागू करने की भी मांग की गई।
इस मौके पर आजसू केंद्रीय महासचिव यशोदा देवी, विधायक प्रतिनिधि टेकलाल महतो, मुखिया विजय कुमार रवि, हेमलाल महतो, बसारत अंसारी, गुरु प्रसाद महतो सहित दर्जनों गणमान्य शांति समिति सदस्यगण उपस्थित थे। सभी ने दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया।
111 total views, 1 views today