एस. पी. सक्सेना/बोकारो। होली और शवे ए बारात त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर 12 मार्च की संध्या बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा ओपी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने की।
इस अवसर पर आयोजित बैठक को (Meeting held on this occasion) संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी सिंह ने कहा कि होली एवं शबे बारात के अवसर पर शांति बनाए रखने की आवश्यकता है।
उन्होंने उपस्थित गणमान्य जनों से आग्रह किया कि इस अवसर पर्व पर लोग आपस में भाईचारे का संबंध बनाकर किसी प्रकार का हो हल्ला, शोर शराबा एवं किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने का पूरा प्रयास करें।
खासकर उक्त अवसर पर डीजे बाजा एवं नशा पान पर अनावश्यक विवाद करने की स्थिति उत्पन्न ना करें। उन्होंनेअपील करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है आप हमें इसमें निश्चित रूप से सहयोग करेंगे।
उक्त अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य मो. इसराफिल उर्फ बबनी, राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर संघ कथारा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, समाजसेवी रामकुमार यादव, बालेश्वर गोप, चंद्रशेखर प्रसाद, पूर्व उप मुखिया राजेश पांडेय, आदि।
झामुमो नेता शमशुल हक, पंचायत समिति सदस्य गोपाल यादव सहित मोहम्मद कलीम अंसारी, मोहम्मद शराफत, मोहम्मद रहीम, गोविंद यादव, बबलू यादव, मोहम्मद मुर्शीद, डॉ सर्जन चौधरी, बैजनाथ यादव, दशरथ यादव, मोहम्मद अलाउद्दीन, ऋषि कुमार साहू, मोहम्मद कयामुद्दीन आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने एक दूसरे पर अबीर ग़ुलाल डालकर आपसी सौहार्द का परिचय दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक संतोष सरदार, सअनि मारूफ खान, सशस्त्र जवान दिलीप मंडल, संतोष सिंह, चालक किशोर महतो और हरिकेश पटेल का अहम योगदान रहा।
236 total views, 1 views today