विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना परिसर में 24 सितंबर को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कहा गया कि पूजा के अवसर पर पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा से असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
गोमियां थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर 24 सितम्बर को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से गोमियां बीडीओ कपिल कुमार, थाना प्रभारी राजेश रंजन, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि पूजा पंडालो में सीसीटीवी से निगरानी होगी, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से निपटा जा सके। वही महिलाओ एवं पुरुषो के लिए अलग अलग गेट से आने जाने की व्यवस्था होगी।
पूजा के दौरान चौक चौराहों में जाम न लगे इसके लिए मोटरसाइकिल सड़क पर न लगाने की सख्त हिदायत दी गई। पूजा के दौरान कम उम्र के बच्चो को मोटरसाइकिल न देने की अपील उनके अभिभावको से की गई। थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कहा कि सीसीटीवी द्वारा उपद्रवियों पर पूजा पंडालों में सख्त नजर रहेगी।
मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, पूर्व प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा, तुलबुल मुखिया ममता देवी, पलिहारी मुखिया सपना कुमारी, पंसस सुशीला देवी, पंसस धनेश्वरी देवी, उप मुखिया नरेश साव, अजय यादव, समाजसेवी चितरंजन साव, श्रमिक नेता अंजनी त्रिपाठी, राजकुमार यादव, रोहित यादव, लाल मोहम्मद, रामकिशुन रविदास सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
293 total views, 1 views today