ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। मोहर्रम को लेकर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट ओपी परिसर में 13 जुलाई को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। ओपी परिसर में पेटरवार अंचल अधिकारी अशोक कुमार राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमियां महादेव महतो एवं ओपी प्रभारी अजीत कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गई।
शांति समिति की बैठक में सभी लाइसेंस धारी मोहर्रम कमिटी को निर्देश दिया गया की जो रूट चार्ट बनाया गया है, उसके अनुसार ही मोहर्रम जुलूस निकाला जाएगा। कहा गया कि रूट में आने वाले सभी मंदिर के पास विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। साथ ही मोहर्रम को लेकर मुखिया, जन प्रतिनिधि लाइसेंस धारी, सदर, सेक्रेटरी को कई दिशा निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो ने कहा कि मोहर्रम गमों का त्यौहार है, जो बुराई को खत्म कर समाज में अच्छाई स्थापित करने के लिए पैगंबर साहब ने शहादत दिया था। क्यों नहीं हम सभी उनकी आदर्शो पर चलते हुए त्यौहार शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए। उन्होंने कहा कि जब कोई त्यौहार होता है, तब शांति समिति की बैठक की जाती है।
बिना त्यौहार के सभी समुदाय एक साथ भाई चारा बना कर रहते है। त्यौहार के समय इस तरह के समारोह का आयोजन क्यों करना पड़ता है। हमें कुरीतियों को दूर करने की आवश्यकता है।
बैठक में थाना के तमाम अधिकारी सहित दीनानाथ चौबे, संतोष श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव, अजीत कुमार पांडेय, अख्तर हुसैन, रिजवान अंसारी, श्रीराम हेंब्रम, राजेश कुमार, सीताराम मुर्मू, मुमताज अंसारी, लाल मोहमद, मुकेश कुमार व् दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
99 total views, 1 views today