ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। होली तथा रमजान पर्व को शांतिपूर्ण मनाये जाने को लेकर 9 मार्च को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी। अध्यक्षता ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने की।
जानकारी के अनुसार ओपी परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज तिर्की के अलावे काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक के दौरान ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि होली उत्साह और उमंग का त्योहार है। इसे खुशी और उल्लास के साथ मिलजुल कर मनायें।
वहीं समिति के सदस्यों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस बार होली के साथ रमजान का भी महीना चल रहा है। इस बार के इस संयोग को सौहार्दपूर्ण वातवरण में मनाएं, ताकि बोकारो जिला में तेनुघाट ओपी क्षेत्र एक मिशाल कायम करें।
बैठक में ओपी प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि होली के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सभी संवेदन शील इलाकों में पुलिस की मौजूदगी रहेगी।
बैठक में मो. अख्तर हुसैन, मुन्ना श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अजीत कुमार पांडेय, मिथुन चंद्रवंशी, विंदा देवी, राजू महतो, रिजवान अंसारी, सेवा गंझू, गंगा तुरी, वारिस आलम, जयलाल तुरी, जुनैद अख्तर, झरी तुरी, इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी, इम्तियाज अंसारी, रामचन्द्र यादव, कौशर हाशमी आदि ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि होली पर्व को दोनों ही समुदाय मिल जुल कर सौहार्द पूर्ण मनाएंगे। बैठक के बाद सभी ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
91 total views, 2 views today