ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर बीते 24 सितंबर की संध्या बोकारो जिला के हद में तेनुघाट ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता ओपी के छोटा बाबू प्रशांत कुमार ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए ओपी के छोटा बाबू कुमार ने पूजा समिति के लोगों को पूजा के दौरान बरती जाने वाली सावधानी एवं सरकार से मिली गाइडलाइन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूजा समिति की ओर से पंडाल में सीसीटीवी कैमरा का लगाना अनिवार्य है। डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
पंडाल के पास पुलिस बल सादे लिबास में मौजूद रहेंगे, जिससे अराजक तत्वों पर नजर रखा जा सके। किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का कहा गया। कहा गया कि पूजा के अवसर पर शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखा जाएगा। उस पर नजर पड़ते ही तुरंत पुलिस को या पूजा समिति को खबर करने की अपील की गयी। कहा गया कि पूजा के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रशासन की नजर रहेगी।
मौके पर वरीय अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरे क्षेत्र में हमेशा हर पर्व शांति पूर्वक मनाया जाता है। सभी धर्म के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखते हैं। इस बार भी हमेशा की तरह पूजा शांतिपूर्ण संपन्न होगा। नारायण प्रजापति ने पूजा के समय बिजली की व्यवस्था भी चुस्त रखने का पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया।
बैठक को पंसस अजीत कुमार पांडेय, अख्तर हुसैन, तेज नारायण तिवारी, मुन्ना श्रीवास्तव, राजेश कुमार, दीनानाथ चौबे, रिजवान अंसारी आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में एसआई अनिल कुमार टुडू, एएसआई बबन कुमार, अधिवक्ता वीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, मुकेश कुमार, राजू कुमार महतो, जय लाल तुरी, रानू सिंह, शंकर प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
185 total views, 1 views today