तेनुघाट ओपी में शांति समिति की बैठक

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। ओपी में शांति समिति की बैठक होली के त्यौहार को लेकर 21 मार्च को आयोजित किया गया। अध्यक्षता ओपी प्रभारी ने किया।
शांति समिति की बैठक में उपस्थित गणमान्यों को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी कृष्ण केशव चौधरी (Krishna keshav choudhary) ने कहा कि हम सभी को होली मनाना है, परंतु करोना को घर न लाएं। उन्होंने कहा कि करोना पुनः क्षेत्र में दस्तक दे रहा है। इसलिए होली खेले परंतु सतर्कता बरतते हुए। होली का त्यौहार अगले वर्ष भी मनाया जा सकता है। जीवन सुरक्षित रहेगा तो त्यौहार आते रहेंगे और जाते रहेंगे। जीवन अनमोल है। उसे सहेज कर रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगामी 28/29 मार्च को मुस्लिम भाइयों का भी त्योहार शबे बरात है। जिसको लेकर कभी भी किसी को जबरन रंग अबीर ना लगाएं और हुड़दंगियों पर नजर रखें। ताकि शांति पूर्ण होली मनाया जा सके और शांति भंग ना हो। इसको लेकर सभी ने बारी-बारी से अपने अपने विचार रखा। होली मनाने को लेकर सभी को सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गयी। मौके साड़म पंचायत (Sadam Panchayat) की मुखिया रहमतुल्ल निशा, दीनानाथ चौबे, वरीय अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद, महादेव राम, सुभाष कटरियार, बाल गोविंद राम, राम किशुन रविदास, लाल बहादुर शर्मा, लाल जी मांझी, रिजवान अंसारी, जय लाल कमार, तपेश्वर ठाकुर, गीता देवी सहित दर्जनों गण्यमान्य मौजूद थे।

 548 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *