एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। शांति एवं सौहार्दपूर्ण ईद एवं रामनवमी मनाने को लेकर 9 अप्रैल को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में ईद, रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर डीजे का इस्तेमाल नहीं करने, ईद के दौरान बाजार क्षेत्र में बड़ी गाड़ी के प्रवेश पर रोक लगाने, दुर्गा पूजा स्थल पर सीसीटीवी लगाकर निगरानी करने, लहरिया कट बाईक चलाने पर रोक लगाने, विभिन्न ईदगाह एवं भीड़ भाड़ वाला चौक- चौराहे पर मजिस्ट्रेट तैनात करने, हुडदंगियों पर कार्रवाई करने समेत अन्य निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण ईद एवं रामनवमी संपन्न कराने में सहयोग देने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता ताजपुर बीडीओ गौरव कुमार तथा संचालन थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने किया।
बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ), इंस्पेक्टर के अलावे भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, भाजपा के राजकुमार राय, पूर्व प्रमुख सुरेश राय, राजद नेता मो. तबरेज आलम, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, वार्ड पार्षद राजीव सुर्यवंशी समेत दर्जनों गणमान्य जनों ने उपस्थित होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
110 total views, 1 views today