ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अनुमंडलीय कार्यालय बेरमो में आगामी ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से की।
शांति समिति की बैठक में ईद और रामनवमी त्योहार शांतिपूर्ण और भाईचारे से मनाने की अपील की गई। साथ ही बैठक में ईद और रामनवमी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस बार रामनवमी और ईद का जुलूस पूर्व निर्धारित मार्ग (तय रूट) से ही निकाला जाएगा। इसके साथ ही डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी तरह के उपद्रव या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगा। पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर रही है जो पर्व में रंग में भंग डालने का प्रयास करते हैं। वहीं ड्रोन कैमरा से भी विशेष निगरानी की जाएगी। पर्व के दौरान असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह के अफवाह नहीं फैलाने की अपील की गयी।
अनुमंडल पदाधिकारी मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें।
कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सके। बैठक में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अंचल पुलिस निरक्षक और सभी थानों के प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
68 total views, 3 views today