प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। सरस्वती पूजा को लेकर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक 25 जनवरी को की गयी। अध्यक्षता ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने की।
शांति समिति की बैठक में ओपी प्रभारी ने सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक मनाने को लेकर क्षेत्र के तमाम रहिवासियों को पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्देश दिया। वही पूजा समिति को डीजे तेज से बजाने को नहीं कहा। विसर्जन 27 जनवरी को ही करने का निर्देश दिया।
सरस्वती पूजा विसर्जन के समय अश्लील गाना नहीं बजाने की ताकिद की। इसके लिए भी पूजा समिति को निर्देश दिया। पूजा समिति को यह भी कहा कि किसी भी तरह के अफवाहों पर नहीं ध्यान देने का और अगर कोई असामाजिक तत्व नजर आए तो तुरंत थाना को खबर करें। निर्देश नहीं मानने वाले पूजा समिति पर कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर प्रशांत कुमार, अनील कुमार टुडू, दीनानाथ चौबे, राजेश कुमार, मोहम्मद अख्तर हुसैन, गोपिन मुर्मू, रविंद्र नाथ बोस, इसराइल अंसारी सहित कई गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
196 total views, 1 views today