पारंपरिक हथियारों की सूचि के साथ अखाड़ो द्वारा आवेदन थाना में जमा करें-बीडीओ
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। मुहर्रम त्यौहार शांति पूर्ण मनाने को लेकर 4 अगस्त को हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में विष्णुगढ़ थाना परिसर में एक बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संजय कुमार कोंगारी तथा संचालन थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने की।
मुहर्रम त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर यहां शांति समिति की बैठक में विशेष चर्चा की गयी। जिसमें कहा गया कि जिन जिन अखाड़े से मुहर्रम का जुलुस निकाला जाएगा उसके रहनुमा समय के पूर्व थाना में नए व पुराने लाइसेंस को नवीनीकरण करने को लेकर अविलंब आवेदन जमा करें।
आवेदन में सभी तरह का विवरण शामिल करें ताकि विधि व्यवस्था को लेकर थाना से उसकी देख रेख किया जा सके। वहीं सर्व सहमति से मुहर्रम त्यौहार को शान्ति पूर्ण मनाने की बात कही गयी।
इस अवसर पर बीडीओ (BDO) कोंगारी ने संबोधित करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसधारी समय से पूर्व अपना लाइसेंस नवीनीकरण करने के लिए अविलंब थाना प्रभारी को आवेदन सुपुर्द करें।
थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने कहा कि जुलूस के दिन विधि व्यवस्था को ख्याल में रखते हुए सभी डीजे साउंड पर प्रतिबंध, शराब पर पूर्ण प्रतिबंध, अफवाह फैलाने वाले पर विशेष निगरानी रखा जाएगा। मौके पर उपरोक्त सहित प्रखंड प्रमुख जेबुन्निसा, आदि।
उप प्रमुख सरयू साव, चेडरा मुखिया निर्मल कुमार, दिलेर आजाद, मेहताब हुसैन, चंद्रशेखर पटेल, राजू श्रीवास्तव, मुन्नी देवी, रीना बर्मन, अशोक बर्मन के अलावे जन प्रतिनिधि व राजनितिक दल तथा दर्जनों समाजसेवी व् सभी समुदाय के लोग उपस्थित थे।
303 total views, 1 views today