एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इस्लाम धर्मावलंबियों का पवित्र त्यौहार ईद तथा हिन्दू आस्था का प्रतीक रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण मनाने को लेकर 7 अप्रैल की संध्या बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक किया गया। अध्यक्षता और संचालन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया।
आयोजित शांति समिति की बैठक में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के तमाम अखाड़ो जहां से रामनवमी का जुलूस निकलता है के संबंध में अखाड़ा कमेटी प्रमुखों से जानकारी ली गई तथा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही गई। साथ इस दौरान क्षेत्र में हुड़दंगियों पर कड़ी नजर बनाए रखने की मांग उपस्थित जनों द्वारा प्रशासन से किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा कहा गया कि ईदगाह में ईद की नमाज के अवसर पर समुचित प्रशासनिक व्यवस्था की जाए। शांति समिति की बैठक में बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र हांसदा, पुअनि सजल जनक मूर्ति, पुअनि धर्मेंद्र कुमार, पुअनि भागीरथ महतो, पुअनि दीपक कुमार पासवान, आदि।
पुअनि धनंजय कुमार सिंह, पुअनि अजीत कुमार, पुअनि गारंदी वानरा, सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार भारद्वाज, सअनि बैजून मरांडी, सअनि सौनदा मुर्मू, सअनि बंधना उरांव, सअनि अरविंद सिंह, सअनि अरविंद मेहता, सअनि सत्येंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे।
मौके पर जिला परिषद सदस्या शहजादी बानो, मुखिया चंद्रदेव घांसी, बोडिया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, पूर्व मुखिया नरेश महतो, मोतीलाल महतो, संजय प्रसाद, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, सुदेश भुईयां, माकपा नेता भागीरथ शर्मा, समाजसेवी बाबूलाल गिरि, मनीरूद्दीन, ब्रजकिशोर सिंह, आफताब हुसैन, आदि।
राजकुमार राम, सुजायत हुसैन, इस्लाम कुरैशी, अख्तर खान, सैयद मोहम्मद हारून, लोकेश्वरी देवी, वीरेंद्र प्रसाद, चंद्र मोहन सिंह, राजेश प्रसाद, महबूब आलम, कृष्णा साव, दशरथ राम, दीपक रजक सहित दर्जनों गणमान्य शांति समिति की बैठक में शामिल थे।
103 total views, 1 views today