त्यौहारों में भाईचारगी का मिशाल पेश करता रहा है क्षेत्र-बीडीओ
एस. पी. सक्सेना/राजेश कुमार/बोकारो। शारदीय नवरात्र के अवसर पर दुर्गा पूजा तथा दशहरा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर 4 अक्टूबर की संध्या बोकारो थर्मल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने की। शांति समिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार उपस्थित थे।
थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मुकेश कुमार ने कहा कि यह क्षेत्र अमन चैन तथा आपसी भाईचारगी का अद्भुत मिसाल पेश करता रहा है, जहां सभी जाति, धर्म, संप्रदाय आदि के रहिवासी एक दूसरे के पर्व में बढ़ चढकर हिस्सा लेते रहे हैं। खास यह कि यह क्षेत्र उद्योग प्रधान होने के कारण सभी सक्षम है। उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यहां अमन चैन भविष्य में भी कायम रहेगा।
उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि पूजा त्यौहार के अवसर पर कुछ खास तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं। इस पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। वहीं हुड़दंग करने वालो से निपटने के लिए जगह-जगह पूजा पंडाल तथा इसके आसपास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। उन्होंने समाज के प्रबुद्ध तबके से अपील की कि सोशल मीडिया पर अफवाहो पर ध्यान न देते हुए उसकी सत्यता की पुष्टि स्थानीय प्रशासन से कर ले। इसके अलावा प्रशासन ऐसे तत्वों के खिलाफ जो माहौल बिगड़ने में सहायक होंगे पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि कई पूजा पंडालों के आसपास वाहनों की आवाजाही व् ठहराव को लेकर प्रशासन ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास कर रही है, ताकि समुचित पार्किंग में ही वाहनों का पड़ाव संभव हो और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बीडीओ ने उपस्थित शांति समिति के तमाम सदस्यों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के 29 बिंदुओं से अवगत कराते हुए पूजा कमेटी को इस दिशा में सहमति देने पर बल दिया।
थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूजा के अवसर पर हर जगह पुलिस बल सादी वर्दी में भी तैनात होगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसते हुए पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके। साथ हीं श्रद्धालुओं को पूजा व लगने वाले मेले का भरपूर लाभ मिल सके।
बैठक में कथारा-बोकारो थर्मल मार्ग पर हनुमान मंदिर से सिनेमा हाल (मैरिज हॉल) के आगे तक जर्जर सड़क की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसकी तत्काल मरम्मति का प्रशासन से मांग की गई। वहीं बीडीओ से बोकारो थर्मल डिग्री कॉलेज से निशन हट तक जर्जर सड़कों के अलावा डीवीसी द्वारा डिग्री कॉलेज के समीप गड्ढा खोदे जाने का मुद्दा उठाया गया, जिसकी जल्द से जल्द समतलीकरण की मांग की गई। वहीं पूजा के दौरान शराबियों पर नकेल कसने, तेज गति से दुपहिया तथा चार पहिया वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई।
बैठक में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में कुल 6 पूजा पंडालों यथा पंच मंदिर, बोकारो थर्मल क्लब, सीसीएल फेज टू कॉलोनी, डीवीसी स्टेशन क्लब, कथारा मोड़ सहित जरंगडीह पूजा समिति सदस्यों के अलावा समाजसेवी बाबूलाल गिरी, जिला परिषद सदस्य शहजादी वानो के पति मंजूर आलम, जारंगडीह के सदर प्रिंस, बेरमो प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव घांसी, संतन सिंह, तुलसी, भुनेश्वर प्रसाद साव, वीरेंद्र प्रसाद, नरेश महतो, बालेश्वर प्रजापति, बोडिया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, पूर्व मुखिया इम्तियाज अंसारी, जानकी महतो, सौरभ कुमार दुबे, भागीरथ शर्मा, अख्तर खान, अजीत कुमार, हरदीप कुमार, शिवराम शर्मा, केशव चंद्र मंडल, अख्तर अंसारी, कलीम अंसारी, विरेंद्र प्रसाद, भुनेश्वर साहू,आर एस पांडेय सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
150 total views, 1 views today