प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आगामी होली त्योहार को लेकर 10 मार्च को बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना के सभाकक्ष मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक मे पेटरवार सहित विभिन्न पंचायत क्षेत्रों के मुखिया, उप मुखिया, पंसस, समाजसेवी, बव्यवसायी, किसान आदि ने भाग लिया। जबकि शांति समिति अध्यक्ष सुधीर सिंहा, सीओ अशोक कुमार राम, बीडीओ संतोष कुमार महतो, तीन थाना के पुलिस निरीक्षक मुकेश पांडेय, पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, उप प्रमुख सीमा देवी आदि मंचासिन थे।
मालूम हो कि, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली त्योहार की तिथि दो दिन बताया जा रहा है। साथ ही साथ रमजान का माह भी चल रहा है। इसी सन्दर्भ को देखते हुए आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित गणमान्य जनों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने सुझाव दिये।
सभी प्राप्त सुझावो को लेकर थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने समाज के प्रबुद्ध जनों को पुलिस प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया। साथ हीं उन्होंने किसी प्रकार की अफवाह से बचने तथा उसकी पुष्टि स्थानीय थाना से बिना किए अफवाह को हवा देने की सख्त ताकिद की।
मौके पर मनोहर मुर्मू, मो. शमशेर, मो. कलीम, मो. इकराम, संजय मंडल, गुलाम जिलानी, मो. मुमताज़ अंसारी, मो. असगर, दिनेश गुप्ता, अभय कपूर, राकेश सेट्ठी, राजेंद्र रजवार, उर्मिला देवी, रश्मि कुमारी आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे, जबकि थाना मुंशी अजय सिंह, राजू कुमार, प्रदीप ठाकुर आदि व्यवस्था में लगे रहे।
68 total views, 68 views today