एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मोहर्रम पर्व शांतिपुर मनाने को लेकर 4 अगस्त की संध्या बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कथारा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने की।
इस अवसर पर ओपी प्रभारी सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में मुख्य रूप से दो जगहों से मोहर्रम का ताजिया निकाला जाता है, जिसमें खास तौर से उन्हें शांति व्यवस्था कायम रखना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
ओपी प्रभारी के अनुसार उनके क्षेत्र के झिड़की तथा असनापानी में ताजिया का जुलूस निकाला जाता है, इसके अलावा कथारा दो नंबर से भी जुलूस निकाला जाता है। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर किसी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग ना हो, इस बात को सभी को ध्यान रखने की आवश्यकता है।
उपस्थित सभी जनों ने एक स्वर में कहा कि उनके क्षेत्र में अब तक मोहर्रम अथवा कोई भी पर्व, त्यौहार पूरी शांति व्यवस्था के साथ मनाया जाता रहा है। कभी भी किसी प्रकार का छिटपुट घटना नहीं हुआ है। ऐसे में सभी विश्वास दिलाना चाहते हैं कि इस बार भी क्षेत्र में मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।
मौके पर शांति समिति की बैठक में ओपी प्रभारी के अलावा झिड़की पंचायत के मुखिया हाजी मोहम्मद मिकाइल अंसारी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जाबीर आलम, कथारा पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद मुस्ताक अहमद, कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या दुलारी देवी, चंद्रदेव यादव, मोहम्मद कलीम अंसारी, शमशुल हक, आदि।
मुमताज अंसारी, मुर्शिद अली, कुद्दूस अंसारी, यूनुस अंसारी, बिलालउद्दीन, अमरदीप कुमार, मथुरा यादव, सत्येंद्र कुमार दास, कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक मारूफ खान, एस एन पंडित, थाना मुंशी रंजीत राम, हरिकेश पटेल, खुर्शीद खान आदि उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today